पोलावरम बहुउद्देशीय परियोजना

Polavaram project

प्रश्न-पोलावरम बहुउद्देशीय परियोजना किस राज्य में अवस्थित है?
(a) तेलंगाना
(b) आंध्र प्रदेश
(c) केरल
(d) कर्नाटक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • जून, 2019 में केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने आंध्र प्रदेश में पोलावरम बहुउद्देशीय परियोजना के निर्माण कार्य की अवधि को दो वर्ष आगे बढ़ा दिया है।
  • इस परियोजनांतर्गत गोदावरी नदी पर बांध बनाया जाना परिकल्पित है।
  • बांध की अधिकतम ऊंचाई 48 मीटर निर्धारित की गई है।
  • इस परियोजना से लगभग 3 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी।
  • परियोजनांतर्गत आस-पास के 540 गांवों में पेयजल सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
  • वर्ष 2014 में सरकार ने पोलावरम परियोजना को एक राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/environment-ministry-okays-two-year-construction-order-for-polavaram-project-119062600995_1.html
https://www.businesstoday.in/pti-feed/environment-ministry-okays-two-year-construction-order-for-polavaram-project/story/359204.html