चैट सेवा ‘निकी’

प्रश्न-जून, 2019 में किस राज्य में पहचान पोर्टल हेतु कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) आधारित सरकारी क्षेत्र में राज्य की पहली चैट सेवा ‘निकी’ लांच किया गया?
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) कर्नाटक
(d) हरियाणा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 29 जून, 2019 को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के अवसर पर राजस्थान के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार ने पहचान पोर्टल हेतु कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) आधारित सरकारी क्षेत्र में राज्य की पहली चैट सेवा ‘निकी’ लांच किया।
  • निकी चैट बोट नाम से लांच इस सेवा के माध्यम से राज्य का कोई भी व्यक्ति किसी भी समय विशेष डोमेन से जुड़े जन्म, मृत्यु एवं विवाह पंजीयन से संबंधित विभिन्न प्रकार के उपयोगी प्रश्नों के उत्तर डिजिटल सहायक से प्राप्त कर सकता है।
  • इसके अतिरिक्त उन्होंने राजस्थान के आंकड़ों पर आधारित एक नए पोर्टल ‘सांख्यिकी सार’ का भी शुभारंभ किया।
  • यह पोर्टल सांख्यिकी सूचनाओं के संकलन हेतु एक उपयोगी ऑनलाइन सेवा है।
  • इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के 80 विभागों से ऑनलाइन डेटा एकत्र किया जा सकता है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.dipr.rajasthan.gov.in/content/dipr/en/news-detail.108723.html