पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की सलाहकार समिति की बैठक

Meeting of the Consultative Committee for Ministry of Petroleum & Natural Gas on “Digital Modes of Payment - Promotion of cashless transactions” held

प्रश्न-हाल ही में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सलाहकार समिति के सांसदों की बैठक किस स्थल पर आयोजित की गयी?
(a) बंगलुरू
(b) जयपुर
(c) अहमदाबाद
(d) श्रीनगर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 21 अप्रैल, 2017 को श्रीनगर में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सलाहकार समिति के सांसदों की बैठक आयोजित की गयी।
  • इस बैठक का विषय (Theme) ‘भुगतान के डिजिटल माध्यम-नकद रहित लेन-देन को प्रोत्साहन’ था।
  • इस विषय पर बैठक के दौरान एक पॉवर प्वांइट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत की गई।
  • वर्तमान में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय से संबद्ध 38,128 रिटेल आउटलेट (खुदरा केंद्र) पर पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) की सुविधा है।
  • 86 प्रतिशत से अधिक रिटेल आउटलेटों पर डिजिटल लेन-देन से संबंधित आधारभूत सुविधाएं भी मौजूद हैं।
  • अभी तक मंत्रालय द्वारा देश भर में चार मुख्य भाषाओं में लगभग 35,000 ग्राहक जागरूकता अभियान आयोजित किया जा चुका है।
  • डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तेल विपणन कंपनियां नकदी रहित माध्यम से ईंधन क्रय करने वाले ग्राहकों को 0.75 प्रतिशत की छूट प्रदान कर रही हैं।
  • 72,000 से अधिक ई-वैलेट भी शुरू किये जा चुके हैं।
  • वर्तमान में दैनिक नकदरहित लेन-देन 150 करोड़ रुपये प्रतिदिन से बढ़कर 400 करोड़ रुपये प्रतिदिन पहुंच गया है।
  • स्वच्छ पेट्रोल पंप ऍप पर लोग ईंधन केद्रों (पेट्रोल पम्प आदि) पर बने शौचालयों के संबंध में अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा सकते हैं।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=60540
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=161194

One thought on “पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की सलाहकार समिति की बैठक”

Comments are closed.