नेपाल के राष्ट्रपति की भारत की राजकीय यात्रा

State Visit of President of Nepal to India

प्रश्न-17-21 अप्रैल, 2017 के मध्य नेपाल की राष्ट्रपति भारत की राजकीय यात्रा पर रहीं। नेपाल की राष्ट्रपति हैं-
(a) राम बरन यादव
(b) सीता देवी भंडारी
(c) डॉ. प्रकाश शरण महत
(d) विद्या देवी भंडारी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निमंत्रण पर नेपाल की पहली महिला राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी 17-21 अप्रैल, 2017 के मध्य भारत की राजकीय यात्रा पर रहीं।
  • अक्टूबर, 2015 में राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद नेपाल की राष्ट्रपति की यह पहली राजकीय यात्रा है।
  • 18 अप्रैल, 2017 को राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी का राष्ट्रपति भवन में गॉर्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया।
  • इसके बाद उन्होंने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
  • इस यात्रा के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, आदि से मुलाकात की।
  • इसके अलावा उन्होंने गुजरात और ओडिशा राज्य की यात्रा की।
  • उल्लेखनीय है कि निकटतम पड़ोसी होने के नाते भारत और नेपाल के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध है।
  • इसकी 1850 किमी. से अधिक की सीमा दक्षिण-पूर्व एवं पश्चिम में भारत के पांच प्रांतों-सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड से मिलती है।
  • भारत लगातार नेपाल का बड़ा व्यापार भागीदार, विदेशी निवेश का बड़ा स्रोत और पर्यटकों के आगमन का बड़ा स्रोत बना हुआ है।
  • भारत में लगभग 6,00,000 नेपाल के नागरिक रह रहे हैं।
  • इसमें नेपाल में लंबे समय से रह रहे व्यावसायिक लोग, चिकित्सकगण, अभियंतागण, सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के व्यवसायी लोग तथा श्रमिक सम्मिलित हैं।
  • नेपाल भारतीय उपमहाद्वीप में स्थित एक दक्षिक एशियाई भू-आवेष्ठित (Land locked) हिमालयी राष्ट्र है।
  • डॉ. राम बरन यादव नेपाल के प्रथम राष्ट्रपति थे।

संबंधित लिंक
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-info.htm?1/958/State+Visit+of+President+of+Nepal+to+India+April+1721+2017
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-detail.htm?28394/State+Visit+of+President+of+Nepal+to+India+April+1721+2017
http://www.mea.gov.in/Portal/ForeignRelation/India_Nepal_Relations_11_04_2017.pdf