पेट्रोलियम अनुसंधान एवं विकास सेंटर

Petroleum Minister inaugurates BS-VI Emission Testing Facilities at IndianOil’s R&D Centre

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किस स्थल पर ईंधन परीक्षण हेतु अपनी तरह के पहले पेट्रोलियम अनुसंधान एवं विकास सेंटर का उद्घाटन किया?
(a) गुरूग्राम
(b) फरीदाबाद
(c) ग्रेटर नोएडा
(d) झज्जर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 22 जुलाई, 2017 को पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंन्द्र प्रधान ने फरीदाबाद (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में ईंधन परीक्षण हेतु अपनी तरह के पहले पेट्रोलियम अनुसंधान एवं विकास सेंटर का उद्घाटन किया।
  • भारत ने बीएस-6 गुणवत्ता वाले ईंधन उत्सर्जन के परीक्षण के लिए अपनी पहली पेट्रोलियम अनुसंधान एवं विकास सुविधा शुरू की है।
  • यह इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा संचालित है।
  • यह अनुसंधान एवं विकास सेंटर पेट्रोल, डीजल, इथेनॉल-मिश्रित पेट्रोल, जैव डीजल, सीएनजी, एलएनजी, हाइड्रोजन सीएनजी और 2 जी-इथेनॉल मिश्रणों सहित सभी प्रकार के ईंधन की जांच करने हेतु डिजाइन किया गया है।
  • इंडियन ऑयल कॉर्पोंरेशन की स्थापना वर्ष 1959 में हुई थी।
  • इसके वर्तमान अध्यक्ष संजीव सिंह हैं।

संबंधित लिंक
https://twitter.com/dpradhanbjp/status/888716728770768896
https://iocl.com/aboutus/NewsDetail.aspx?NewsID=45339&tID=8
http://www.financialexpress.com/auto/car-news/indian-oil-inaugurates-new-facility-to-test-bs-vi-compliant-fuel/777145/