ब्रिक्स देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक

BRICS NSAs meeting 2017

प्रश्न-27-28 जुलाई, 2017 के मध्य ब्रिक्स देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक कहां आयोजित की जा रही है?
(a) नियानजिन
(b) बीजिंग
(c) सेंटपीटर्स बर्ग
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 27 जुलाई, 2017 को ब्रिक्स देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक बीजिंग, चीन में आयोजित की गयी।
  • यह दो दिवसीय बैठक 28 जुलाई, 2017 को संपन्न हुई।
  • इस बैठक में भारत का नेतृत्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने किया।
  • इसके अलावा बैठक में ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने भाग लिया।
  • उल्लेखनीय है कि सिक्किम सेक्टर में चीन और भारत के बीच गतिरोध के बीच अजीत डोभाल ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की।
  • प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मसलों पर ब्रिक्स सदस्य देशों के सकारात्मक योगदान की सराहना करते हुए बैठक में सुरक्षा मसलों पर विचार-विमर्श हुआ।
  • विचार-विमर्श में आतंकवाद विरोधी अभियान, साइबर सुरक्षा और ऊर्जा सुरक्षा आदि विषयों पर चर्चा की गई।
  • सदस्यों द्वारा साइबर सुरक्षा और सूचना सुरक्षा के मसले पर सहयोग बढ़ाने पर फैसला हुआ।

संबंधित लिंक
http://airworldservice.org/english/archives/51284
http://indiatoday.intoday.in/story/china-hints-at-doval-yang-bilateral-at-brics-nsas-meet/1/1009615.html
http://www.chinaembassy.at/det/fyrth/t1479729.htm