पेटीएम भुगतान बैंक लि. की प्रथम सीईओ

Paytm to launch payments bank on 23 May, Renu Satti to take over as CEO

प्रश्न-हाल ही में कौन पेटीएम भुगतान बैंक लि. की प्रथम सीईओ नियुक्त हुई?
(a) रेणुका चौधरी
(b) शिक्षा शर्मा
(c) रेनू सती
(d) रेणुका शर्मा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 17 मई, 2017 को रेनू सती पेटीएम भुगतान बैंक लि. (PPBL) की प्रथम मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त हुईं।
  • भारतीय रिजर्व बैंक ने सीईओ के रूप में उनके नाम को मंजूरी दे दी है।
  • पेटीएम पेमेंट बैंक लि. को आरबीआई से लाइसेंस प्राप्त हो गया और यह 23 मई, 2017 से प्रारम्भ हो गया।
  • विजय शेखर शर्मा डिजिटल लेन-देन हेतु पेटीएम वॉलेट की कंपनी वन-97 कम्यूनिकेशन के संस्थापक हैं।
  • पेटीएम अपने वॉलेट का संपूर्ण कारबार पेटीएम भुगतान बैंक को स्थानांतरित कर देगा।
  • पेटीएम भुगतान बैंक व्यक्तियों और छोटे व्यावसायियों से प्रति खाता 1 लाख रुपये तक की जमा राशि स्वीकार कर सकता है।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/story/paytm-to-start-payments-bank-from-may-23-renu-satti-to-be-ceo/1/956269.html
http://www.livemint.com/Companies/oqjQhSMwWNlO9hCgKqrCoL/Paytm-to-start-payments-bank-operations-from-23-May.html