अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस

International Museum Day 2017

प्रश्न-‘अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस’ (IMD) कब मनाया जाता है?
(a) 18 मई
(b) 17 मई
(c) 19 मई
(d) 15 मई
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 18 मई, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस’ (International Museum Day) मनाया गया।
  • अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय परिषद (ICOM) द्वारा चयनित वर्ष 2017 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) है-‘Museums and Contested Histories: Saying the Unspekable in museums’ ।
  • इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों में संग्रहालयों के प्रति जागरूकता फैलाना और उन्हें संग्रहालयों में जाकर अपने इतिहास को जानने के प्रति जागरूक बनाना है।
  • ज्ञातव्य है कि वर्ष 1977 से यह दिवस प्रति वर्ष मनाया जा रहा है।

संबंधित लिंक
http://network.icom.museum/international-museum-day
http://icom.museum/activities/international-museum-day/