पुस्तिका-‘एनसीडीसी-सहकारी समितियों का मददगार। सदैव!’

Union Agriculture Minister Shri Radha Mohan Singh releases a profile booklet titled ‘NCDC- Assisting Cooperative. Always!’

प्रश्न-किसके द्वारा वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने हेतु मिशन ‘सहकार 22’ शुरू किया गया है?
(a)  भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद
(b) नाबॉर्ड
(c)  राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम
(d) राष्ट्रीय बीज विकास निगम
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11 सितंबर, 2018 को प्रोफाइल पुस्तिका ‘एनसीडीसी-सहकारी समितियों का मददगार। सदैव!’ का विमोचन किया गया।
  • इसका विमोचन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने कृषि भवन, नई दिल्ली में किया।
  • इसमें राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) के साथ-साथ उसकी ओर से सहायता प्राप्त विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया है।
  • एनसीडीसी द्वारा वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने हेतु मिशन ‘सहकार 22’ शुरू किया गया है।
  • उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम की स्थापना वर्ष 1963 में संसद द्वारा पारित अधिनियम के तहत कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत एक संविधिक निगम के रूप में की गई थी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
http://www.rniindia.com/union-agriculture-minister-shri-radha-mohan-singh-releases-a-profile-booklet-titled-ncdc-assisting-cooperative-always
http://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=183385