नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (एनआईडी) एक्ट, 2014 में संशोधन

Cabinet approves amendment to NID Act, 2014

प्रश्न-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (एनआईडी) एक्ट, 2014 में संशोधन के तहत चार संस्थानों को इसके दायरे में लाया जाएगा। प्रश्न में कौन संस्थान इसमें शामिल नहीं है?
(a)  नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अमरावती/विजयवाड़ा
(b) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, भोपाल
(c)  नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, जोरहाट
(d) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, बंगलुरू
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 12 सितंबर, 2018 को संपन्न केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (एनआईडी) एक्ट, 2014 में संशोधन हेतु संसद में एक विधेयक लाने को मंजूरी प्रदान की गई।
  • संशोधन के तहत एनआईडी एक्ट, 2014 के दायरे में चार संस्थानों-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन अमरावती/विजयवाड़ा, (आंध्र प्रदेश), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, भोपाल (मध्य प्रदेश), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, जोरहाट (असम) तथा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, कुरुक्षेत्र (हरियाणा) को लाया जाएगा।
  • इन तीनों संस्थानों को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद के सदृश राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित किया जाएगा।
  • प्रस्तावित संसोधनों में एनआईडी विजयवाड़ा का नाम परिवर्तित कर एनआईडी अमरावती और प्रिंसिपल डिजाइनर के पद को प्रोफेसर के समतुल्य किया जाना प्रस्तावित है।
  • देश के विभिन्न भागों में नए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन की स्थापना राष्ट्रीय महत्व के संस्थान के रूप में किए जाने से डिजाइन के क्षेत्र में अत्यधिक कुशल श्रमबल तैयार करने में सहायता प्राप्त होगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.business-standard.com/article/news-ani/cabinet-approves-amendment-to-nid-act-2014-118091201101_1.html
http://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=183405