पुस्तक ‘ए शॉर्ट हिस्ट्री ऑफ इंडियन रेलवेज’

प्रश्न-‘ए शार्ट हिस्ट्री ऑफ इंडियन रेलवेज’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) मार्क टुली
(b) आनंद अग्रवाल
(c) राजेंद्र बी. अकलेकर
(d) ए.के. मित्तल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • पुस्तक ‘ए शॉर्ट हिस्ट्री ऑफ इंडियन रेलवेज’ (AShort History of Indian Railways) के लेखक राजेंद्र बी. अकलेकर हैं।
  • इस पुस्तक की प्रस्तावना प्रख्यात पत्रकार मार्क टुली (Mark Tully) ने लिखी है।
  • यह पुस्तक रूपा प्रकाशन द्वारा प्रकाशित की गई है।
  • इस पुस्तक में वर्ष 1830 से(ब्रिटिश काल) आज तक हुए भारतीय रेलवे के विकास की यात्रा का उल्लेख किया गया है।
  • पुस्तक में पहली ट्रेन, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में रेलवे की भूमिका, काकोरी ट्रेन डकैती, नई हाई-स्पीड ट्रेन-18 से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी बुलेट ट्रेन परियोजना आदि के विषय में भी उल्लेख है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://rupapublications.co.in/books/a-short-history-of-indian-railways/