भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का वेस्टइंडीज दौरा 2018-19

प्रश्न-भारतीय पुरुष टीम 3 अगस्त से 3 सितंबर, 2019 तक वेस्टइंडीज दौरे पर रही। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट, 3 एकदिवसीय और 3 टी-20 मैचों की शृंखला खेली गई।
(b) भारत ने 3 टी-20 मैचों की शृंखला 3-0 से जीत ली।
(c) टी-20 मैचों की शृंखला में भारत के क्रुणाल पांड्या को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
(d) वनडे मैचों की शृंखला में भारत के हनुमा विहारी को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम 3 अगस्त से 3 सितंबर तक वेस्टइंडीज दौरे पर रही।
  • इस दौरान दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट, 3 एकदिवसीय और 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की शृंखला खेली गई।
  • भारतीय टीम ने 3 टी-20 मैचों की शृंखला 3-0 से जीत लिया।
  • भारत के क्रुणाल पांड्या को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
  • भारत के नवदीप सैनी और राहुल चाहर ने अपना टी-20 पदार्पण किया।
  • तीन वनडे मैचों की शृंखला भारत ने 2-0 से जीत ली।
  • वनडे शृंखला का पहला मैच बारिश होने के कारण रद्द कर दिया गया था।
  • विराट कोहली ने वनडे शृंखला में सर्वाधिक 234 रन बनाए और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
  • विराट कोहली ने इस वनडे शृंखला में दूसरे और तीसरे मैच में अपने कैरियर का क्रमशः 42वां एवं 43वां शतक लगाया।
  • भारत के भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और खलील अहमद ने वनडे शृंखला में सर्वाधिक, 4-4 विकेट प्राप्त किए।
  • भारत ने दो टेस्ट मैचों की शृंखला 2-0 से जीता।
  • भारत ने किंग्स्टन, जमैका में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच 257 रन से और एंटीगा में खेला गया पहला टेस्ट मैच 318 रन से जीता।
  • टेस्ट शृंखला में भारत के हनुमा बिहारी ने सर्वाधिक (289 रन) बनाए, जिसमें एक शतक शामिल है।
  • भारत की यह वेस्टइंडीज के विरुद्ध लगातार 8वीं टेस्ट सीरीज जीत है।
  • टेस्ट क्रिकेट सीरीज के दूसरे मैच में भारत के हनुमा बिहारी को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
  • टेस्ट क्रिकेट सीरीज में भारत के अजिंक्य रहाणे को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
  • इस टेस्ट सीरीज की जीत से भारत आईसीसी (ICC) विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में 120 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है।
  • विराट कोहली तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम के कप्तान थे, जबकि टी-20 मैचों में वेस्टइंडीज के कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट और वनडे और टेस्ट में कप्तान जेसन होल्डर थे।
  • भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जमैका टेस्ट की पहली पारी में हैट्रिक विकेट लिया।
  • वह हैट्रिक लेने वाले हरभजन सिंह और इरफान पठान के बाद तीसरे भारतीय हैं।
  • वेस्टइंडीज के विरुद्ध दूसरा एवं अंतिम टेस्ट मैच जीतने के साथ ही विराट कोहली भारत के सबसे सफल कप्तान बन गए।
  • विराट कोहली के नेतृत्व में भारत की 48 टेस्ट मैचों में यह 28वीं जीत है, जबकि महेंद्र सिंह धौनी के नेतृत्व में भारत ने 60 टेस्ट मैचों में से 27 में जीत दर्ज की थी।
  • पहला टेस्ट मैच जीतने के साथ ही विराट कोहली विदेशी सरजमीं, पर सबसे अधिक मैच (12 मैच) जीतने  वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.espncricinfo.com/series/_/id/19333/india-in-west-indies-2019

https://www.cricbuzz.com/cricket-series/2856/india-tour-of-west-indies-2019/matches