पुस्तक-ए प्राइम मिनिस्टर टू रिमेम्बर : मेमोरीज ऑफ ए मिलिट्री चीफ

प्रश्न-पुस्तक-‘ए प्राइम मिनिस्टर टू रिमेम्बर : मेमोरीज ऑफ ए मिलिट्री चीफ’ के लेखक कौन हैं?
(a) करमबीर सिंह
(b) सुशील कुमार
(c) सुनील लांबा
(d) निर्मल कुमार वर्मा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • जून, 2019 में पुस्तक-‘ए प्राइम मिनिस्टर टू रिमेम्बर : मेमोरीज ऑफ ए मिलिट्री चीफ’ प्रकाशित की गई।
  • इस पुस्तक के लेखक पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल सुशील कुमार हैं।
  • यह पुस्तक कोणार्क पब्लिशर्स प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित की गई है।
  • यह पुस्तक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा लिए गए रक्षा निर्णयों पर आधारित है।
  • एडमिरल सुशील कुमार वर्ष 1998 से 2001 के बीच नौसेना प्रमुख रहे।
  •  इसी दौरान कारगिल युद्ध, आईसी 814 का अपहरण हुआ था और ऑपरेशन पराक्रम शुरू किया गया था।
  •  ऑपरेशन पराक्रम भारतीय संसद पर आतंकी हमले के बाद चलाया गया था।
  •  इस पुस्तक के अनुसार, भारतीय संसद पर हुए हमले (13 दिसंबर, 2001) के बाद वाजपेयी जी पाकिस्तानी सेना के कैंप को ध्वस्त करना चाहते थे, किंतु बाद में किन्हीं कारणों से उन्होंने इस योजना को टाल दिया।
  •  इस पुस्तक में यह भी उल्लेख है कि तत्कालीन विदेश मंत्री जसवंत सिंह 9/11 हमले के बाद अमेरिका को अफगानिस्तान युद्ध में समर्थन देना चाहते थे किंतु सैन्य प्रमुख इस पर सहमत नहीं थे, वाजपेयी ने सैन्य प्रमुखों के निर्णय का समर्थन किया था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindu.com/news/national/kargil-conflict-vajpayees-finest-hour-says-former-navy-chief/article28213645.ece