पुस्तक-फंक्शन ऑफ डेटा सॉवरेन्टी-द परस्यूट ऑफ सुप्रीमेसी

प्रश्न-पुस्तक-‘फंक्शन ऑफ डाटा सॉवरेन्टी-द परस्यूट ऑफ सुप्रीमेसी’ (Function of Date Sovereignty the Pursuit of Supremacy) के लेखकों में कौन शामिल नहीं है?
(a) विनीत गोयनका
(b) लेफ्टिनेंट जनरल वी.एम. पाटिल
(c) लेफ्टिनेंट जनरल डी.बी. शेतकर
(d) लेफ्टिनेंट जनरल अजय भाटिया
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • जून,2019 में पुस्तक-‘फंक्शन ऑफ डाटा सॉवरेन्टी-द परस्यूट ऑफ सुप्रीमेसी’ (Function of Data Sovereignty the Pursuit of Supremacy) नई दिल्ली में प्रकाशित की गई।
  • इस पुस्तक के लेखक विनीत गोयनका, लेफ्टिमेंट जनरल वी.एम. पाटिल, लेफ्टिनेंट जनरल डी.बी. शेतकर, लेफ्टिनेंट जनरल विनोद भाटिया, लेफ्टिनेंट जनरल विनोद खंडारे, जयदेव रानाडे और भारत पांचाल हैं।
  • इस पुस्तक में डेटा संकलन और खपत के पहलुओं का उल्लेख किया गया है।
  • यह डेटा स्थानीयकरण पर नीति निर्माताओं को प्रोत्साहित करती है और डेटा की क्षमता और डेटा के निहितार्थ पर लोगों में जागरूकता उत्पन्न करती है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.aninews.in/news/national/general-news/days-of-data-colonisation-not-too-far-says-vinit-goenka-at-his-book-launch20190622034402/
https://www.business-standard.com/article/news-ani/days-of-data-colonisation-not-too-far-says-vineet-goenka-at-his-book-launch-119062200122_1.html