पुलिस स्टेशन रैंकिंग, 2018

RANKING OF POLICE STATION 2018

प्रश्न-जून 2019 में जारी पुलिस स्टेशन रैंकिंग, 2018 में किस पुलिस स्टेशन को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?

(a) कैम्पबेल बे
(b) कालू
(c) फरक्का
(d) नेत्तापक्कम
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • जून 2019 में गृह मंत्रालय द्वारा जारी Police Station Ranking, 2018 में बीकानेर (राजस्थान) के कालू पुलिस स्टेशन को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
  • यह रैंकिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2015 में कच्छ (गुजरात) में आयोजित DGP (डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस) के एक सम्मेलन में तय मानकों/दिशा निर्देशों पर आधारित है।
  • रैंकिंग निर्धारित करने हेतु सर्वेक्षण की जिम्मेदारी भारतीय गुणवत्ता परिषद (QCI) की थी।
  • इसमें पूरे देश से 15666 स्टेशनों को कवर किया गया है तथा अंतिम रूप से 87 स्टेशनों को रैंकिंग प्रदान की गई है।
  • सर्वश्रेष्ठ स्टेशन के चयन हेतु प्राथमिक रूप से अपराध रोकथाम, दर्ज विवादों के जांच व निपटारे, कानून-व्यवस्था को बनाए रखना इत्यादि पैमानों को आधार बनाया गया है।
  • रैंकिंग निर्धारित करने में स्टेशन की आधारभूत संरचना व पुलिस कर्मियों के बेहतर प्रदर्शन पर 20 प्रतिशत का अतिरिक्त महत्व दिया गया है।
  • सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन

   (i)   कालू, बीकानेर (राजस्थान)

   (ii)  कैम्पबेल बे, अण्डमान निकोबार

   (ii)  फरक्का, मुर्शिदाबाद (प. बंगाल)

  • उत्तर प्रदेश के शामली जिले के बाबरी स्टेशन को 13वां स्थान प्राप्त हुआ है। (उत्तर प्रदेश में प्रथम)
  • इसके अतिरिक्त उ.प्र. के बुलंदशहर जिले में स्थित अहमदगढ़ स्टेशन को 28वीं तथा बांदा जिले के बदौसा स्टेशन को 51वीं रैंकिंग प्राप्त हुई है।
  • मेघालय के मदानरिटिंग स्टेशन को 86वां स्थान प्राप्त हुआ है। अंतिम स्थान पर रहे बिहार के साहबगंज स्टेशन द्वारा पर्याप्त आंकड़ा उपलब्ध  न कराये जाने के कारण इसे रैंकिंग प्रदान नहीं की गई है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://mha.gov.in/sites/default/files/PMdiv_RankingofPoliceStation2018_24062019_0.pdf

https://www.thehindu.com/news/national/rajasthan-andaman-west-bengal-house-best-police-stations-in-india-says-mha-survey/article28142404.ece