400 मीटर बाधा दौड में नया विश्व रिकॉर्ड

Dalilah Muhammad breaks 400m hurdles world record at US National Championships
प्रश्न-28 जुलाई, 2019 को अयोवा (अमेरिका) के ड्रेक स्टेडियम में आयोजित यूएस ट्रैक एंड फील्ड आउटडोर चैंपियनशिप में किस महिला एथलीट ने 400 मीटर बाधा दौड़ 52.20 सेकेंड में पूरी कर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया?
(a) दालिलाह मुहम्मद
(b) यूलिया पेचोनकिना
(c) एशले स्पेंसर
(d) शमियर लिटिल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 28 जुलाई, 2019 को अयोवा (अमेरिका) के ड्रेक स्टेडियम में आयोजित यूएस ट्रैक एंड फील्ड आउटडोर चैंपियनशिप में अमेरिका की महिला एथलीट दालिलाह मुहम्मद (Dalilah Muhammad) ने 400 मीटर बाधा दौड़ में 16 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
  • उन्होंने यह दौड़ 52.20 सेकंड में पूरी कर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया।
  • इससे पूर्व 400 मीटर बाधा दौड़ में यह रिकॉर्ड रूस की यूलिया पेचोनकिना (Yulia Pechonkina) के नाम था जिन्होंने वर्ष 2003 में यह दौड़ 52.34 सेकेंड में पूरी की थी।
  • 400 मीटर बाधा दौड़ में अमेरिका की सिडनी मैकलॉघलिन (Sydney McLaughlin) 52.88 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर और एशले स्पेंसर 53.11 सेकंड के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।
  • उल्लेखनीय है कि – वर्ष 2016 में ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में आयोजित ओलंपिक में 4400 मीटर बाधा दौड़ में दालिलाह मुहम्मद ने स्वर्ण पदक जीता था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.bbc.com/sport/athletics/49150013

https://www.aninews.in/news/sports/others/dalilah-muhammad-breaks-world-record-in-400m-hurdle-race20190729102204/