पीएनबी मेट लाइफ और रेलिगेयर हेल्थ इंश्योरेंस के बीच समझौता

PNB MetLife, Religare Health tie up
प्रश्न-वित्त वर्ष 2018 में भारत में सकल प्रीमियम (जीवन बीमा और गैर-जीवन बीमा) लिखित/जमा हुए-
(a) 5.53 ट्रिलियन रुपये के
(b) 4.50 ट्रिलियन रुपये के
(c) 3.50 ट्रिलियन रुपये के
(d) 6.50 ट्रिलियन रुपये के
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • सितंबर, 2019 में पीएनबी मेट लाइफ    इंश्योरेंस और रेलिगेयर हेल्थ इंश्योरेंस (Religve Heath Insurance) के बीच समझौता हुआ।
  • इस समझौते के तहत ऐसा उत्पाद पेश किया जाएगा जो बीमारी, मृत्यु और स्वास्थ्य इन तीनों को आच्छादित करे।
  • भारत में बीमा एक उभरता उद्योग है, जो 2020 तक 280 बिलियन डॉलर तक के उद्योग में रुपांतरित हो जाएगा।
  • ध्यातव्य है कि वित्त वर्ष 2018 में भारत में 5.53 ट्रिलियन रुपये मूल्य का सकल प्रीमियम (जीवन + गैर-जीवन बीमा) लिखित/जमा हुआ था।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/business/pnb-metlife-religare-health-tie-up/article29522716.ece

https://health.economictimes.indiatimes.com/news/policy/pnb-metlife-to-bundle-life-covers-with-religares-policy/71311620

https://www.ibef.org/archives/industry/insurance-reports/indian-insurance-industry-analysis-december-2018