उत्तराखंड में औद्योगिक शिखर सम्मेलन

uttarakhand industrial summit concludes in haridwar
प्रश्न-27-28 सितंबर, 2019 के मध्य उत्तराखंड में कहां औद्योगिक शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया?
(a) देहरादून
(b) मसूरी
(c) नैनीताल
(d) हरिद्वार
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 27-28 सितंबर, 2019 के मध्य उत्तराखंड के हरिद्वार में औद्योगिक शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया।
  • इसका आयोजन कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) के सहयोग से उद्योग विभाग द्वारा किया गया।
  • इस सम्मेलन में सस्टेनेबल पैकेजिंग एवं वेस्ट मैनेजमेंट, स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग एवं ग्रीन मैन्युफैक्चरिंग पर गोष्ठी का आयोजन भी किया गया।
  • ऑटोमोबाईल एवं ऑटो उपकरण, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक, एफएमजीसी पैकेजिंग तथा ग्रीन टेक्नोलॉजी उत्पादों की प्रदर्शनी भी आयोजित की गई।
  • इस प्रदर्शनी में महाराष्ट्र, दिल्ली एनसीआर, कर्नाटक, हरियाणा, ओडिशा एवं चंडीगढ़ के 45 से अधिक एक्जीबीटर्स ने भाग लिया।
  • 28 सितंबर को दूसरे सत्र में वेण्डर डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला, डीजल लोकोमोटिव मॉडर्नाइजेशन वर्क्स, पटियाला, बीएचईएल, हरिद्वार व पिटकुल, देहरादून द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
  • इस सम्मेलन में विगत में इन्वेस्टर्स समिट में समझौता-ज्ञापन करने वाले उद्यमियों के साथ विचार-विमर्श कर उनकी योजना के क्रियान्वयन की वर्तमान स्थिति और अनुभव साझा किए गए।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.pioneeredge.in/ukhand-industrial-summit-concludes-in-haridwar/

https://www.amarujala.com/dehradun/industrial-summit-in-haridwar-many-states-investors-join

https://timesofindia.indiatimes.com/city/dehradun/industrial-summit-starts-in-haridwar/articleshow/71341619.cms

https://timesofindia.indiatimes.com/city/dehradun/ukhand-industrial-summit-to-be-held-in-haridwar/articleshow/71282982.cms