पाकिस्तानी संसद द्वारा 5000 रुपये के नोट बंद करने का प्रस्ताव पारित

Pakistan Senate proposes scrapping 5,000 rupee note

प्रश्न-हाल ही में पाकिस्तान की संसद द्वारा कालेधन के प्रवाह को रोकने हेतु चरणबद्ध तरीके से 5000 रुपये के नोट को बंद करने की मांग करने वाले प्रस्ताव को पारित किया गया। यह प्रस्ताव किसने पेश किया था?
(a) फैजुररहमान
(b) वाशित अली
(c) उस्मान सैफ उल्ला खान
(d) सरताज अजीज
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 19 दिसंबर, 2016 को पाकिस्तान की संसद द्वारा काले धन के प्रवाह को रोकने हेतु चरणबद्ध तरीके से 5,000 रुपये के नोट का चलन बंद करने की मांग करने वाले प्रस्ताव को पारित किया गया।
  • यह प्रस्ताव पाकिस्तान मुस्लिम लीग के सांसद उस्मान सैफ उल्ला खान ने पेश किया जिसे उच्च सदन में सांसदों ने बहुमत से पारित किया।
  • इस प्रस्ताव में कहा गया है कि 5000 रुपये के नोटों की वापसी से बैंक खातों के उपयोग को प्रोत्साहन मिलेगा और बिना हिसाब किताब वाली अर्थव्यवस्था का आकार कम करने में मदद मिलेगी।
  • पाकिस्तान में इसे 3 से 5 वर्ष में चरणबद्ध तरीके से बन्द करने का प्रस्ताव किया गया है।
  • पाकिस्तान के कानून मंत्री जाहिद हमीद के अनुसार इससे बाजार में संकट पैदा होगा और लोग 5,000 रुपये के नोटों के अभाव में विदेशी मुद्रा का सहारा लेंगे।
  • ध्यातव्य है कि वर्तमान में पाकिस्तान में 3.4 ट्रिलियन नोट चलन में हैं, जिसमें 1.02 ट्रिलियन नोट 5,000 रुपये के हैं।

संबंधित लिंक
http://www.bbc.com/news/business-38377765
https://propakistani.pk/2016/12/19/senate-approves-resolution-demonitise-rs-5000-note/
http://www.ibtimes.co.in/demonetisation-pakistan-senate-passes-resolution-withdraw-rs-5000-notes-circulation-709182