मेघालय

Meghalaya set to host National Games 2022

प्रश्न-वर्ष 2022 के राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी किस पूर्वोत्तर राज्य को सौंपी गई है?
(a) मेघालय
(b) असम
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) मणिपुर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 27 दिसंबर, 2016 को पूर्वोत्तर राज्य मेघालय वर्ष 2022 के राष्ट्रीय खेलों (National Games) की मेजाबानी सौंपी गई।
  • मेजबानी का निर्णय भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की वार्षिक आम सभा की बैठक में लिया गया।
  • मेघालय राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने वाला पूर्वोत्तर का तीसरा राज्य होगा।
  • इससे पूर्व मणिपुर (1999) एवं असम (2007) राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कर चुके हैं।
  • फरवरी, 2016 में मेघालय (शिलांग) असम के साथ (गुवाहाटी) 12वें दक्षिण एशियाई खेलों की सफलतापूर्वक मेजबानी कर चुका है।
  • वर्ष 2017 में राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी गोवा (17 से 28 नवंबर) करेगा।

संबंधित लिंक
https://www.telegraphindia.com/1161228/jsp/frontpage/story_127187.jsp#.WG4CmNJ97IU
http://www.theshillongtimes.com/2016/12/28/meghalaya-to-host-national-games-2022/
http://www.newsbharati.com/Encyc/2016/12/29/Meghalaya-to-host-National-Games-2022
https://www.punjabkesari.com/sports/meghalaya-will-host-the-2022-national-games/