27वीं दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद की बैठक

Union Home Minister chairs Southern Zonal Council meeting

प्रश्न-हाल ही में दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक कहां आयोजित की गई है?
(a) पुडुचेरी
(b) बंगलुरू
(c) तिरूवनंतपुरम
(d) हैदराबाद
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 28 दिसंबर, 2016 को तिरूवनंतपुरम में दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद की 27 वीं बैठक आयोजित की गयी।
  • इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने की।
  • इस बैठक के दौरान 22 विषयों पर चर्चा हुई, जिसमें से 16 का समाधान बैठक में ही कर लिया गया।
  • परिषद की बैठक के अंत में अगली बैठक कर्नाटक में आयोजित करने का निर्णय हुआ है।
  • ध्यातव्य है कि राज्यों के बीच अंतर राज्य सहयोग और समन्वय बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 के तहत पांच क्षेत्रीय परिषदों का गठन किया गया था।
  • इन परिषदों का कार्य आर्थिक और सामाजिक नियोजन, सीमा विवाद, भाषाई अल्पसंख्यकों और अंतर-राज्य परिवहन के क्षेत्र में आपसी हितों के संदर्भ में चर्चा और सिफारिशें करना है।
  • ये परिषदें भौगोलिक, आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से एक-दूसरे से जुड़े राज्यों के लिए सहयोग का क्षेत्रीय मंच है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=155934
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=57832