सीरिया

UN council welcomes Syria ceasefire move by Russia and Turkey

प्रश्न-हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सीरिया में राष्ट्रव्यापी संघर्ष विराम के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। यह प्रस्ताव किस देश द्वारा प्रस्तुत किया गया था?
(a) रूस
(b) तुर्की
(c) अमेरिका
(d) (a) और  (b) दोनों
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 31 दिसंबर, 2016 को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा सीरिया में राष्ट्रव्यापी संघर्ष विराम के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गयी।
  • इस प्रस्ताव (संकल्प 2336 (2016) को रूस और तुर्की ने सुरक्षा परिषद में पेश किया।
  • इसका उद्छेश्य सीरिया में हिंसा रोकना और राजनीतिक प्रक्रिया शुरू करना है।
  • इससे अगले माह कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में संबद्ध पक्षों के मध्य होने वाली नई शांति वार्ता का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

संबंधित लिंक
https://www.un.org/press/en/2016/sgsm18397.doc.htm
http://www.aljazeera.com/news/2016/12/adopts-resolution-supporting-syria-ceasefire-161231182457975.html
https://www.theguardian.com/world/2016/dec/31/russia-syria-ceasefire-un-security-council-damascus-kazakhstan