पाइका विद्रोह के 200 वर्ष पूरे होने पर स्मारक की आधारशिला

Prez Kovind lays foundation stone for Paika Rebellion memorial in Odisha
प्रश्न-8 दिसंबर, 2019 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ब्रिटिश शासन के विरुद्ध हुए पाइका विद्रोह के 200 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ओडिशा में एक स्मारक की आधारशिला रखी। यह स्मारक किस जिले में स्थित बारुनेई पहाड़ी पर निर्मित किया जाएगा?
(a) खुर्दा
(b) कंधमाल
(c) मलकानगिरी
(d) नबरंगपुर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 8 दिसंबर, 2019 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ब्रिटिश शासन के विरुद्ध हुए पाइका विद्रोह के 200 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ओडिशा में एक स्मारक की आधारशिला रखी।
  • वर्ष 2017 में पाइका विद्रोह के 200 वर्ष पूरे हो गये थे।
  • यह स्मारक खुर्दा जिले के बारुनेई पहाड़ी पर निर्मित किया जाएगा।
  • यह स्मारक उड़िया लोगों के शौर्य का प्रतीक और भविष्य की युवा पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत होगा।
  • वर्ष 1817 में ओडिशा के गजपति शासकों के तहत आने वाले किसानों ने बक्सी जंगबंधु विद्याधर के नेतृत्व में ब्रिटिशों की शोषणकारी नीतियों के विरुद्ध विद्रोह कर दिया था, जिसे ‘पाइका विद्रोह’ के नाम से जाना जाता है।
  • यह एक सशस्त्र, व्यापक आधार वाला और संगठित विद्रोह था।
  • पाइका ओडिशा की एक पारंपरिक भूमिगत रक्षक सेना थी।
  • बक्शी जंगबंधु विद्याधर को सन् 1825 में गिरफ्तार कर लिया गया और सन् 1829 में कैद में रहते हुए ही उनकी मृत्यु हो गई।
  • उल्लेखनीय है कि ओडिशा के मुख्यमंत्री ने सन् 1817 में हुए पाइका विद्रोह को ब्रिटिशों के विरुद्ध भारत के पहले विद्रोह के रूप में मान्यता देने की केंद्र से मांग की है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.newsonair.com/News?title=Prez-Kovind-lays-foundation-stone-for-Paika-Rebellion-memorial-in-Odisha&id=375800

https://www.newindianexpress.com/states/odisha/2019/dec/08/president-ram-nath-kovind-lays-foundation-stone-for-paika-vidroh-memorial-at-khurda-2073253.html