पांचवां अंतरराष्ट्रीय योग सम्मेलन, 2019

Shripad Naik Inaugurates Two day International Conference on Yoga at Mysuru, Karnataka
प्रश्न-15-16 नवंबर, 2019 के मध्य 5वां अंतरराष्ट्रीय योग सम्मेलन कहां संपन्न हुआ?
(a) मैसूर
(b) नई दिल्ली
(c) पुणे
(d) देहरादून
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 15-16 नवंबर, 2019 के मध्य 5वां अंतरराष्ट्रीय योग सम्मेलन (5th International Conference on Yoga), 2019 मैसूर, कर्नाटक में संपन्न हुआ।
  • सम्मेलन की थीम ‘योग फॉर हार्ट केयर’ है।
  • ध्यातव्य है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के 69वें सत्र के अवसर पर 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का निर्णय वर्ष 2014 में लिया था।
  • आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया।
  • सम्मेलन में 700 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने हिस्सा भाग लिया।
  • सम्मेलन के पहले दिन तकनीकी सत्रों के दौरान योग और हृदय स्वास्थ्य, हृदय रोगों में बचाव में योग की भूमिका, उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करने में योग की भूमिका के विषय में चर्चा की गई।
  • जबकि सम्मेलन के दूसरे दिन शरीर विज्ञान और समेकित हृदय रोग तथा स्वस्थ हृदय के लिए योग जैसे विषयों पर तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1591713

http://ayush.gov.in/sites/default/files/Intnl%20Conference%20on%20Yoga.pdf