पहला विश्व साइकिल दिवस

प्रश्न-हाल ही में पहला ‘विश्व साइकिल दिवस’ कब मनाया गया?
(a) 4 जून
(b) 2 जून
(c) 3 जून
(d) 31 मई
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 3 जून, 2018 को संपूर्ण विश्व में पहला ‘विश्व साइकिल दिवस’ (World Bicycle Day) मनाया गया।
  • उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में परिवहन के सामान्य, सस्ते, विश्वसनीय, स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल, साधन के रूप में इसे बढ़ावा देने के लिए विश्व साइकिल दिवस को मनाने की घोषणा की थी।
  • इस अवसर पर उप-राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NMDC) द्वारा आयोजित एक साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई।
  • इसके साथ ही एनएमडीसी की जन-साइकिल भागीदारी योजना के स्मार्ट साइकिल स्टेशन का उद्घाटन किया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.un.org/en/events/bicycleday/#
http://www.uci.ch/cyclingforall/june-208-world-bicycle-day/
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=179727