पहला गौरी लंकेश मेमोरियल अवॉर्ड, 2019

प्रश्न-22 सितंबर, 2019 को किसे पहले गौरी लंकेश मेमोरियल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया?
(a) रजत शर्मा
(b) प्रियंका दुबे
(c) रवीश कुमार
(d) आशुतोष कुमार
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 22 सितंबर, 2019 को बंगलुरू (कर्नाटक) में आयोजित एक समारोह में एनडीटीवी के मैनेजिंग एडिटर रवीश कुमार को पहले गौरी लंकेश मेमोरियल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
  • यह पुरस्कार प्रसिद्ध पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्त्री गौरी लंकेश की स्मृति में गौरी लंकेश मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा दिया गया।
  • वर्ष 2017 में गौरी लंकेश की हत्या कर दी गई।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.newindianexpress.com/nation/2019/sep/23/first-gauri-lankesh-memorial-award-given-to-senior-tv-journalist-ravish-kumar-2037721.html