एबीयू अंतर्राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव

ABU International Dance Festival 2017

प्रश्न-हाल ही में एबीयू अंतर्राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव का आयोजन कहां किया गया?
(a) हैदराबाद
(b) बंगलुरू
(c) जयपुर
(d) अहमदाबाद
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 13 से 15 जनवरी, 2017 एबीयू (ABU-Asia Pacific Broadcasting Union) अंतर्राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव का केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम.वेकैंया नायडू ने हैदराबाद के शिल्पकला वेदिका में उद्घाटन किया।
  • भारत की सार्वजनिक सेवा प्रसारक प्रसार भारती ने इस समारोह की पहली बार मेजबानी की।
  • इस प्रतियोगिता में मेजबान देश सहित 13 देशों के 17 संगठनों ने पांरपरिक और समकालीन नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
  • इसमें भारत, मालदीव, अफगानिस्तान, उज्बेकिस्तान, फिजी, फिलीपींस, इंडोनेशिया, वियतनाम, श्रीलंका, अजरबैजान, मलेशिया, कंबोडिया और मंगोलिया ने भाग लिया।
  • एशिया प्रशांत ब्रॉडकास्टिंग यूनियनः एबीयूः की स्थापना 1964 में हुई थी।
  • यह एक गैर-लाभकारी और गैर सरकारी पेशेवर संगठन है जिसका मुख्यालय कुआलालम्पुर (मलेशिया) में है।

संबंधित लिंक
http://aidf.prasarbharati.org/#
http://www.abu.org.my/Festivals-@-Dance_Festival.aspx
http://www.abu.org.my/About_Us-@-About_the_ABU_.aspx