पहला अंतरराष्ट्रीय राजनयिक दिवस

First International Day of Diplomats

प्रश्न-हाल ही में ब्राजीलिया में पहला अंतरराष्ट्रीय दिवस किस दिन मनाया गया?
(a) 22 अक्टूबर
(b) 24 अक्टूबर
(c) 26 अक्टूबर
(d) 20 अक्टूबर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • ब्राजीलिया में पहला अंतरराष्ट्रीय राजनयिक दिवस 24 अक्टूबर, 2017 को मनाया गया।
  • भारत, ब्राजील, बांग्लादेश, घाना, फ्रांस, इटली, इजराइल, टर्की, मैक्सिको तथा दक्षिण अफ्रीका के राजनयिकों ने इस समारोह में प्रतिभाग किया।
  • भारतीय राजनयिक अभय कुमार ने इस समारोह के आयोजन का प्रस्ताव किया था।
  • इस दिवस का उद्देश्य राजनयिकों और उनके परिवारों द्वारा कठिन मेहनत और त्याग को पहचान दिलाना है।

संबंधित लिंक
https://www.aninews.in/news/world/asia/first-international-day-of-diplomats-celebrated-in-brasilia201710250945010003/
http://www.catchnews.com/world-news/first-international-day-of-diplomats-celebrated-in-brasilia-86768.html