अमेरिका की सबसे युवा वैज्ञानिक

America’s Top Young Scientist’ Award

प्रश्न-हाल ही में किसने अमेरिका की सबसे युवा वैज्ञानिक होने का खिताब अपने नाम कर लिया?
(a) अनीता कौर
(b) सुनील सूरी
(c) गीतांजलि राव
(d) गीता सन्याल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 17 अक्टूबर, 2017 को भारतीय मूल की अमेरिकी गीतांजलि राव ने ‘डिस्कवरी एजुकेशन एंड 3M यंग साइंटिस्ट चैलेंज’ प्रतियोगिता जीतने का गौरव प्राप्त किया।
  • उन्हें यह पुरस्कार एक संवेदक (Senor) विकसित करने के लिए प्रदान किया गया है, जो वर्तमान तरीकों की तुलना में सटीकता से पानी में सीसे की मात्रा पहचान सकता है।
  • गीताजंलि ने उपकरण का नाम शुद्ध जल की ग्रीक देवी ‘टेथीज’ (Tethys) के नाम पर रखा है।
  • इस उपकरण को कहीं भी ले जाया जा सकता है और मोबाइल ऐप से जोड़कर पानी में सीसे की मात्रा का तत्काल पता लगाया जा सकता है।
  • उसकी यह खोज अमेरिका के मिशिगन प्रांत के फ्लिंट शहर में 2014-15 में दूषित हुए पानी पर आधारित है।

संबंधित लिंक
http://www.businessinsider.in/An-11-year-old-has-become-Americas-Top-Young-Scientist-for-her-sensor-detecting-lead-in-water/articleshow/61135594.cms
http://journal.peerscientist.com/11-year-old-gitanjali-rao-won-americas-top-young-scientist-award-sensor-detecting-lead-water/
http://www.bbc.com/hindi/international-41689687