पल्स पोलियो कार्यक्रम, 2018

President launches Pulse Polio programme for 2018

प्रश्न-पल्स पोलियो कार्यक्रम, 2018 के अंतर्गत देश भर में पांच वर्ष से कम आयु के लगभग कितने बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक दी जाएगी?
(a) 15 करोड़
(b) 16 करोड़
(c) 17 करोड़
(d) 20 करोड़
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27 जनवरी, 2018 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में पांच वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाकर वर्ष 2018 हेतु पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
  • यह कार्यक्रम राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (28 जनवरी) की पूर्व संध्या पर शुरू किया गया है।
  • पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान भारत ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के वैश्विक पोलियो उन्मूलन प्रयास के परिणाम स्वरूप वर्ष 1995 में पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया।
  • इस कार्यक्रम के तहत 5 वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों को पोलियो की समाप्ति तक प्रतिवर्ष दिसंबर और जनवरी माह में ओरल पोलियो टीके (ओपीवी) की दो खुराकें दी जाती हैं।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=175921
https://timesofindia.indiatimes.com/india/president-launches-pulse-polio-programme-for-2018/articleshow/62673400.cms
http://www.news18.com/news/india/president-ram-nath-kovind-launches-pulse-polio-programme-for-2018-1643507.html
http://www.indialivetoday.com/president-ram-nath-kovind-launches-pulse-polio-programme-for-2018/214038.html

One thought on “पल्स पोलियो कार्यक्रम, 2018”

Comments are closed.