पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों हेतु छात्रवृत्ति योजना

Yogi Govt. to Launch Three New Schemes for Workers Children in Uttar Pradesh

प्रश्न-कन्या विवाह अनुदान योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार पंजीकृत श्रमिकों की 2 पुत्रियों के अंतर्जातीय विवाह हेतु कितनी धन राशि की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी?
(a) 50,000 रुपये
(b) 55,000 रुपये
(c) 61,000 रुपये
(d) 65,000 रुपये
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 12 अप्रैल, 2017 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु छात्रवृत्ति योजना प्रारंभ करने का फैसला किया गया।
  • यह छात्रवृत्ति योजना वर्तमान शिक्षा सत्र 2017-18 से प्रारंभ की जाएगी।
  • इस योजना के तहत कक्षा-01 में 100 रुपये मासिक से लेकर उच्चतर कक्षाओं तक 5000 रुपये मासिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
  • कन्या विवाह अनुदान योजना के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों की 2 पुत्रियों के विवाह हेतु स्वजातीय विवाह में 55,000 रुपये तथा अन्तर्जातीय विवाह में 61,000 रुपये की आर्थिक सहायता राज्य सरकार प्रदान करेगी।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्रमिकों के बच्चों हेतु बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए पूर्व से संचालित 12 आवासीय विद्यालयों के अतिरिक्त 20 जिलों में आवासीय विद्यालय योजना के विस्तारीकरण का निर्देश दिया।
  • असंगठित श्रमिकों को दीन दयाल सुरक्षा बीमा योजना के तहत 2 लाख रुपये तक का सुरक्षा बीमा उपलब्ध कराया जाएगा।
  • इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2017-18 में 5 लाख श्रमिकों को शीघ्र ही सुरक्षा बीमा राज्य सरकार प्रदान करेगी।
  • श्रमिकों की सुविधा हेतु एक हेल्पलाइन शुरू की जाएगी।

संबंधित लिंक
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=101
http://upnews360.in/newsdetail/69322/hi
https://www.mygovernmentschemes.com/yogi-govt-to-launch-three-new-schemes-for-workers-children-in-uttar-pradesh/
https://punjabkesari.com/nation/scholarship-scheme-will-be-started-for-the-education-of-children-of-laborers-yogi/