एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस सेवा

UP CM Yogi Adityanath launches ‘Advanced Life Support Ambulance’ service

प्रश्न-हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ‘एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस सेवा’ का शुभारंभ किया गया। उपर्युक्त प्रश्न में इस संबंध में कौन सा तथ्य सही नहीं है?
(a) मुख्यमंत्री ने 150 एम्बुलेंसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
(b) जी.वी.के.-ई एम.आर.आई.के माध्यम से यह सेवा संचालित होगी।
(c) इस सेवा का नंबर 102 है।
(d) सभी एम्बुलेंस केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत उपलब्ध कराई है।
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 13 अप्रैल, 2017 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस सेवा’ का शुभारंभ किया।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 150 ऐसी एम्बुलेंसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • यह सभी एम्बुलेंस जीवन रक्षक उपकरणों से सुसज्जित हैं।
  • शीघ्र ही 100 अतिरिक्त एम्बुलेंस भी इस सेवा में शामिल की जाएंगी।
  • ये सभी एम्बुलेंस केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन (NHM) के तहत उपलब्ध कराई गई हैं।
  • इन एम्बुलेंस को जी.पी.एस. सिस्टम से मॉनीटर किया जाएगा।
  • जी.वी.के.-ई एम.आर.आई. के माध्यम से यह सेवा संचालित होगी।
  • इस सेवा का फोन नंबर ‘108’ है।
  • इस नंबर पर सेवा के तहत कॉल करने पर यह एम्बुलेंस 15 मिनट के भीतर सेवा में उपलब्ध होगी।
  • ध्यातव्य है कि प्रारंभ की गयी 150 एम्बुलेंस में से 75 एम्बुलेंस वर्ष 2014-15 के दौरान तथा 75 एम्बुलेंस 2015-16 के दौरान एन.एच.एम. के तहत केंद्र सरकार ने उपलब्ध करायी थी।
  • दिल्ली से 200 किमी. के दायरे में किसी मरीज को आवश्यकता पड़ने पर दिल्ली तक पहुंचाने की व्यवस्था भी इस सेवा में शामिल है।
  • वर्तमान में 108 सेवा के अंतर्गत 1488 बी.एल.एस. एम्बुलेंस संचालित हैं।
  • इनकी संचालन अवधि 5 वर्ष है।
  • इस सेवा का इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर लखनऊ में स्थापित है।
  • इन एम्बुलेंसों में ट्रांसपोर्ट वेंटीलेटर, मल्टी पैरा मॉनीटर डिफिब्रिलेंटर, फीटल डॉप्लर जैसे विशिष्ट उपकरण लगाए गए हैं।
  • इसके अलावा इसमें अति गंभीर रोगों के उपचार हेतु औषधियों के साथ-साथ प्रशिक्षित आपातकालीन तकनीशियन की भी व्यवस्था होगी।
  • सेवा प्रदाता को एम्बुलेंस द्वारा माह में कुल तय की गयी दूरी के आधार पर भुगतान किया जाएगा।
  • दिन में कॉल प्राप्त होने के 5 मिनट के अंदर (सुबह 8 से शाम 8 बजे तक) और रात्रि में 10 मिनट के अंदर (शाम 8 से सुबह 8 बजे तक) एम्बुलेंस रवाना होगी।
  • जिला चिकित्सालय के रोगियों को तत्काल एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध करायी जाएगी।
  • यदि रोगी को जिला चिकित्सालय के अलवा किसी अन्य स्थान से पिकअप करना है, तो शहरी क्षेत्र में 30 मिनट एवं ग्रामीण क्षेत्र में 45 मिनट में यह सेवा उपलब्ध होगी।
  • यदि एम्बुलेंस के सामान्य उपकरणों, औषधियों, कंज्यूमेबल आदि में कमी पायी जाती है, तो सेवा प्रदाता कंपनी पर 1000 रुपये प्रति डिफाल्ट जुर्माना लगाया जाएगा।
  • यदि एयरकंडीशनर, एडवांस उपकरणों में कमी पायी जाती है, तो 10,000 रुपये प्रति डिफाल्ट पेनाल्टी देय होगी।

संबंधित लिंक
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=109
http://www.patrika.com/news/lucknow/cm-yogi-adityanath-has-inaugrate-of-108-advance-life-support-ambulance-service-1552623/
http://www.indiatvnews.com/politics/national-up-cm-yogi-adityanath-launches-advanced-life-support-ambulance-service-376987
https://twitter.com/CMOfficeUP/status/852521313570828288