नोएडा-ग्रेटर एक्वालाइन मेट्रो रेल परियोजना

प्रश्न-25 जनवरी, 2019 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा-ग्रेटर एक्वालाइन मेट्रो रेल परियोजना का लोकार्पण किया। इस परियोजना के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) इस परियोजना की लागत राशि 5,503 करोड़ रुपये है।
(b) परियोजना लागत की 20 प्रतिशत राशि भारत सरकार द्वारा व्यय की गई है।
(c) इस मेट्रो रेल परियोजना के माध्यम से 10 किलोवाट सौर बिजली ऊर्जा तैयार की जाएगी।
(d) इस मेट्रोलाइन का शिलान्यास वर्ष 2016 में किया गया था।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 25 जनवरी, 2019 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्धनगर जिले के नोएडा स्थित सेक्टर 137 मेट्रो स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वालाइन मेट्रो रेल परियोजना का लोकार्पण किया, तत्पश्चात मेट्रो रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • इस परियोजना की लागत राशि 5,503 करोड़ रुपये है।
  • परियोजना लागत की 20 प्रतिशत राशि भारत सरकार द्वारा व्यय की गई है।
  • इस मेट्रो रेल परियोजना के माध्यम से 10 किलोवाट सौर बिजली ऊर्जा भी तैयार की जाएगी।
  • उल्लेखनीय है कि इस मेट्रो लाइन का शिलान्यास वर्ष 2017 में हुआ था।
  • मुख्यमंत्री ने ग्रेटर नोएडा डिपो मेट्रो स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में 1449.61 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://information.up.nic.in/attachments/files/5c4b4111-a988-452d-810b-64770af72573.pdf