जोहान बोथा

Johan Botha announces surprise retirement after BBL match

प्रश्न-23 जनवरी, 2019 को दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर जोहान बोथा ने संन्यास की घोषणा की। बोथा को वर्तमान में किस देश की नागरिकता प्राप्त है?
(a) ब्रिटेन
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) न्यूजीलैंड
(d) भारत
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 23 जनवरी, 2019 को दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर जोहान बोथा (ऑलराउंडर) ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की।
  • जोहान बोथा नवंबर, 2005 में भारत के विरुद्ध हैदराबाद में एकदिवसीय (वनडे) में और जून, 2006 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सिडनी में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था।
  • उन्होंने 5 टेस्ट में 17 विकेट, 78 एकदिवसीय में 72 विकेट और 40 टी-20 में 37 विकेट प्राप्त किए।
  • साथ ही उन्होंने 5 टेस्ट में 83 रन, 78 एकदिवसीय में 609 रन और 40 टी-20 में 201 रन बनाए हैं।
  • वर्ष 2016 में बोथा ने ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता ग्रहण कर ली।
  • वर्तमान में वह ऑस्ट्रेलियाई बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेन्स की टीम में शामिल हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.espncricinfo.com/story/_/id/25835753/johan-botha-announces-surprise-retirement-bbl-match

http://www.espncricinfo.com/southafrica/content/player/44149.html