नैटवार मोरी जल विद्युत परियोजना

प्रश्न-नैटवार मोरी जल विद्युत परियोजना किस नदी पर स्थापित की जा रही है?
(a) धौली गंगा
(b) रामगंगा
(c) पिंडर
(d) टोंस
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 30 मार्च, 2018 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और केंद्रीय विद्युत राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आर.के. सिंह ने उत्तरकाशी जिले में नैटवार मोरी जल विद्युत परियोजना की आधारशिला रखी।
  • 648.33 करोड़ रुपये की इस परियोजना की विद्युत उत्पादन क्षमता 60 मेगावाट है।
  • प्रस्तावित नैटवार मोरी जल विद्युत परियोजना उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में यमुना की सहायक नदी टोंस पर स्थित है।
  • परियोजना के निमा्रण का कार्य उत्तराखंड सरकार द्वारा सतलुज जल विद्युत निगम (SJVNL) लिमि. को आवंटित किया गया है।
  • एसजेवीएन लिमि. भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के अधीन एक ‘मिनी रत्न’ सार्वजनिक उपक्रम और भारत सरकार एवं हिमाचल प्रदेश सरकार का एक संयुक्त उपक्रम है।
  • परियोजना की निर्धारित पूर्णता अवधि दिसंबर, 2021 (4 वर्ष) तक है।
  • यह परियोजना एक पृथक रन-ऑफ द-रिवर परियोजना के रूप में डिजाइन की गई है।
  • परियोजना शुरू होने के बाद उत्तराखंड राज्य को 12 प्रतिशत निःशुल्क बिजली बतौर रॉयल्टी प्रदान की जाएगी तथा स्थानीय क्षेत्र विकास कोष (LADF) के लिए 1 प्रतिशत अतिरिक्त बिजली देय होगी।।
  • इसके अलावा परियोजना प्रभावित प्रत्येक परिवार को 10 वर्ष तक प्रतिमाह 100 यूनिट बिजली की लागत के बराबर राशि प्रदत्त की जाएगी।

संबंधित लिंक
http://www.cm.uk.gov.in/upload/pressrelease/Pressrelease-2502.pdf
http://www.business-standard.com/article/news-ians/foundation-stone-laid-for-sjvnl-hydro-project-in-uttarakhand-118033000657_1.html
https://www.uttaravani.com/natwar-mori-hydropower-project-chief-minister-made-foundation-stone/
https://www.devdiscourse.com/Article/2626-shri-r-k-singh-lays-foundation-stone-of-the-60-mw-naitwar-mori-hydro-electric-project-in-uttarkashi