देश की सबसे लंबी एलिवेटेड रोड

प्रश्न-हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किस जिले में निर्मित देश की सबसे लंबी एलिवेटेड रोड का उद्घाटन किया?
(a) नोएडा
(b) गाजियाबाद
(c) मथुरा
(d) बरेली
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 30 मार्च, 2018 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद जिले में एलिवेटेड रोड (6-लेन) का उद्घाटन किया।
  • यह देश की सबसे लंबी एलिवेटेड रोड है।
  • इस रोड की लंबाई 10.30 किमी. है।
  • यह एलिवेटेड रोड यूपी गेट से करहैडा (राजनगर इक्सटेंशन) तक निर्मित है।
  • इस रोड की निर्माण लागत राशि 1,147. 60 करोड़ रुपये है।
  • इस रोड पर वाहन मालिकों को औसत गति 80 किमी./घंटा से वाहन चलाने की अनुमति है।
  • इस दिन मुख्यमंत्री में गाजियाबाद जिले में 1792.19 करोड़ रुपये की 20 परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
  • मुख्यमंत्री ने एलिवेटेड रोड पर आकर्षक थीम पेटिंग बनाने वाले 11 स्कूली बच्चों को प्रशंसा-पत्र प्रदान किया।
  • इसके अलावा सौभाग्य योजना के ब्रोशर, आरोग्यम एप और आदर्श विद्यालयों की बुकलेट का भी विमोचन किया।
  • ज्ञातव्य है सौभाग्य योजना के तहत हर घर में बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने वाला गाजियाबाद प्रदेश का पहला जिला है।

संबंधित लिंक
http://information.up.nic.in/attachments/files/5abe55df-a6d4-4cf6-b752-49350af72573.pdf
http://www.thehindu.com/todays-paper/tp-national/tp-newdelhi/up-cm-inaugurates-indias-longest-elevated-road-in-ghaziabad/article23396548.ece