नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के नए सीईओ और एमडी

Vikram Limaye

प्रश्न-हाल ही में नेशनल स्टॉक एक्सचेंस की बोर्ड बैठक में किसे एनएसई का नया सीईओ और एमडी नामित किया गया?
(a) दीपक पारिख
(b) चित्रा रामकृष्णा
(c) पवन मुंजाल
(d) विक्रम लिमाये
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 3 फरवरी, 2017 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के बोर्ड बैठक में आईडीएफसी के सीईओ और प्रबंध निदेशक विक्रम लिमाये को एनएसई (NSE) का नया सीईओ और प्रबंध निदेशक नामित किया गया।
  • इस पद पर वह चित्रा रामकृष्णा का स्थान लेंगे।
  • उल्लेखनीय है कि सेबी (SEBI) और एनएसई एजीएम (NSE AGM) की मंजूरी के बाद उनकी नियुक्ति प्रभावी हो जाएगी।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/markets/idfc-md-vikram-limaye-the-new-ceo-md-of-nse-117020300787_1.html
http://www.livemint.com/Companies/fRg2dY2BKJA7Vt7ElSTg1L/NSE-selects-Vikram-Limaye-as-new-CEO-and-MD.html
http://www.thehindubusinessline.com/markets/vikram-limaye-is-new-ceo-of-nse/article9520118.ece