विश्व कैंसर दिवस

World Cancer Day 2017

प्रश्न-‘विश्व कैंसर दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 2 फरवरी
(b) 3 फरवरी
(c) 4 फरवरी
(d) 5 फरवरी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 4 फरवरी, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व कैंसर दिवस’ (World Cancer Day) के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
  • वर्ष 2017 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) ‘हम कर सकते हैं, मैं कर सकता हूं’ (We Can I Can) है।
  • गौरतलब है कि उक्त मुख्य विषय वर्ष 2016-17 तथा 18 के लिए निर्धारित किया गया है।
  • उल्लेखनीय है कि विश्व कैंसर दिवस वर्ष 2016-18 तक का उद्देश्य लोगों को व्यक्तिगत या सामुदायिक स्तर पर, योगदान द्वारा कैंसर के वैश्विक बोझ को कम करने लिए सशक्त बनाना है।
  • इस दिवस को मनाने का उद्देश्य कैंसर के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना और रोग का जल्दी पता लगाने की जरूरत तथा कैंसर के उपचार पर ध्यान केंद्रित करना है।
  • यह दिवस विश्व कैंसर घोषणा (World Cancer Declaration) के लक्ष्यों का समर्थन करने के लिए अंतरराष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ UICC द्वारा स्थापित किया गया था।
  • यूआईसीसी की स्थापना वर्ष 1933 में हुई थी। तथा इसका मुख्यालय जेनेवा में है।
  • यह संपूर्ण विश्व में कैंसर के प्रति जागरूकता लाने और चिकित्सा अनुसंधान में सहायता एवं मरीजों के हितों का ख्याल रखने वाला एक सदस्यता आधारित संगठन है।
  • इसके साथ विश्व के 155 देशों के स्वास्थ्य मंत्रालय, बड़े कैंसर सामाजिक संगठन, शोध संस्थान, चिकित्सा केंद्र और मरीजों के संगठन कार्य कर रहे हैं जिनकी संख्या लगभग 800 है।
  • अमेरिकन कैंसर सोसाइटी के अनुसार संपूर्ण विश्व में लगभग 8 मिलियन लोग प्रतिवर्ष कैंसर से मरते हैं।

संबंधित लिंक
http://www.worldcancerday.org/about
http://www.uicc.org/convening/world-cancer-day
http://www.india.com/buzz/world-cancer-day-2017-theme-facts-awareness-about-the-deadly-disease-1809928/
http://zeenews.india.com/health/world-cancer-day-2017-simple-ways-to-reduce-cancer-risk-1973446