नेशनल बायोमैटिरियल केंद्र का उद्घाटन

Smt. Anupriya Patel inaugurates the National Biomaterial Centre

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहां स्थित नेशनल ऑर्गन एंड टिशू ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइजेशन (NOTTO) में नेशनल बायोमैटिरियल केंद्र का उद्घाटन किया?
(a) जयपुर
(b) बंगलुरू
(c) नई दिल्ली
(d) कोलकाता
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 22 नवंबर, 2017 को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सफदरजंग हास्पिटल, नई दिल्ली में स्थित नेशनल ऑर्गन एंड टिशू ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइजेशन (NOTTO) में नेशनल बायोमैटिरियल केंद्र (नेशनल टिशू बैंक) का उद्घाटन किया।
  • इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य मांग और आपूर्ति के बीच की खाई को पाटना और विभिन्न टिशुओं की उपलब्धता के साथ गुणवत्ता सुनिश्चित करना है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173749
http://www.medicalbuyer.co.in/index.php/daily-news/15328-anupriya-patel-inaugurates-the-national-biomaterial-center
http://notto.nic.in/contact-us.htm