प्रधानमंत्री महिला शक्ति केंद्र

Pradhan Mantri Mahila Shakti Kendra

प्रश्न-हाल ही में आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने ‘प्रधानमंत्री महिला शक्ति केंद्र’ (PMMSK) नामक नई स्कीम को मंजूरी दी। इसका उद्देश्य है-
(a) ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाना
(b) शहरी महिलाओं को सशक्त बनाना
(c) किशोरियों को सशक्त बनाना
(d) प्रसूति महिलाओं को सशक्त बनाना
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 22 नवंबर, 2017 को आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने ‘प्रधानमंत्री महिला शक्ति केंद्र’ (PMMSK) नामक नई स्कीम को मंजूरी प्रदान की।
  • यह योजना सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाएगी।
  • प्रधानमंत्री महिला शक्ति केंद्र नई स्कीम की परिकल्पना विभिन्न स्तरों पर कार्य करने के लिए तैयार की गई है।
  • जबकि राष्ट्रीय स्तर (क्षेत्र आधारित ज्ञान सहायता) और राज्य स्तर (महिलाओं के लिए राज्य संसाधन केंद्र) संरचनाएं महिलाओं से संबंधित मुद्दों पर संबंधित सरकार को तकनीकी सहायता प्रदान करना है।
  • इसके अतिरिक्त सीसीईए ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की अम्ब्रेला योजना के ‘महिला की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण मिशन’ के तहत अन्य योजनाओं को दो वर्षों का विस्तार देने हेतु मंजूरी प्रदान की।
  • वित्त वर्ष 2017-18 से लेकर 2019-20 के दौरान वित्तीय परिव्यय 3636.85 करोड़ रुपये होगा, जिसमें केंद्र सरकार का हिस्सा लगभग 3084.96 करोड़ रुपये होगा।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173722
https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/policy/cabinet-approves-new-scheme-for-rural-women/articleshow/61756406.cms