नेशनल डिजिटल हेल्थ ब्लूप्रिंट का विमोचन

It will strengthen the Digital India and accelerate our efforts towards UHC
प्रश्न-निम्नलिखित कथनों में असत्य कथन है/हैं-
I. स्वास्थ्य सेवा को पारदर्शी व सुविधाजनक बनाने के लिए नेशनल डिजिटल हेल्थ ब्लूप्रिंट का विमोचन किया गया।
II. यह विमोचन 15 जुलाई, 2019 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्र्धन द्वारा किया गया।
III. इसके द्वारा सरकार ने प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधा देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है।
IV. इसके साथ ही इस ब्लूप्रिंट का उद्देश्य कुशल, सुलभ, समावेशी सस्ती तथा समय पर सुरक्षित तरीके से स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है।
(a) केवल I
(b) केवल II
(c) I एवं II
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 15 जुलाई, 2019 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हषवर्धन द्वारा नेशनल डिजिटल हेल्थ ब्लूप्रिंट (एनडीएचबी) का विमोचन किया गया।
  • इसमें सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधा देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई है।
  • इस ब्लूप्रिंट का उद्देश्य एक कुशल, सुलभ, समावेशी, सस्ती तथा समयानुसार सुरक्षित स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है।
  • स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत विस्तृत राष्ट्रव्यापी एकीकृत ई-स्वास्थ्य प्रणाली की दिशा में प्रयास किया जा रहा है।
  • एनडीएचबी का उद्देश्य एक नेशनल डिजिटल हेल्थ इको-सिस्टम बनाना है।

लेखक-सुनीत कुमार द्विवेदी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=191689

http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1578790