महिला बलों के लिए बॉडी प्रोटेक्टर

प्रश्न-केंद्रीय महिला पुलिस बलों के आंगिक सुरक्षा के लिए ‘पूर्ण बॉडी प्रोटेक्टर’ को निम्नलिखित में से किस संस्था के द्वारा डिजाइन किया गया है?
(a) डीआईपीएएस
(b) इसरो
(c) आईआईटी बंगलुरू
(d) टिस्को
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 19 जुलाई, 2019 को सीआरपीएफ द्वारा नई दिल्ली में महिलाकर्मियों के लिए पूर्ण शरीर रक्षा कवच (बॉडी प्रोटेक्टर) का अनावरण किया गया।
  • अभी तक महिला बलों को पुरुषों के डिजाइन किए गए अधिक वजन वाले बॉडी प्रोटेक्टर को पहनना पड़ता था परंतु इसका वजन कम रखा गया है।
  • पूर्ण बॉडी प्रोटेक्टर को डीआरडीओ की इकाई डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोलॉजी एंड एलाइड साइंसेज (डीआईपीएएस) के वैज्ञानिकों द्वारा डिजाइन किया गया है।
  • इसका वजन लगभग 6 किलोग्राम तथा इसकी अनुमानित लागत लगभग 9000 रुपये है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/women-in-crpf-will-soon-get-specially-designed-body-gear/article28598240.ece