नेपाल में चीन की सीमा के निकट निर्मित पुल का उद्घाटन

Nepal opens bridge built with Indias help near China border

प्रश्न-हाल ही में नेपाल में चीन की सीमा के निकट किस नदी पर नवनिर्मित पुल का उद्घाटन नेपाल में भारत के राजदूत मनजीव सिंह पुरी ने किया?
(a) अरुण नदी
(b) कोसी नदी
(c) बागमती नदी
(d) कालीगंडक नदी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 5 नवंबर, 2017 को नेपाल में चीन की सीमा के निकट कालीगंडक (Kaligandaki) नदी पर नव-निर्मित पुल का उद्घाटन किया गया।
  • इस नवनिर्मित पुल का उद्घाटन नेपाल में भारत के राजदूत मनजीव सिंह पुरी ने किया।
  • इसके निर्माण हेतु भारत द्वारा कुल 4,30,626 डॉलर की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है।
  • इसके निर्माण हेतु भारत द्वारा कुल 430, 626 डॉलर की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है।
  • यह वित्तीय सहायता भारत-नेपाल आर्थिक सहयोग के तहत दी गई।
  • मुस्तांग जिले के जॉमसोम (Jomsom) एरिया में निर्मित पुल न केवल मुस्तांग के लोगों को प्रत्यक्ष मोटरेबल कनेक्टिविटी (वाहन से सीधे आने-जाने की कनेक्टिविटी) प्रदान करता है अपितु प्रसिद्ध मुक्तिनाथ मंदिर का दर्शन करने और ट्रेकिंग के लिए ऊपरी मुस्तांग आने वाले हजारों पर्यटक और तीर्थयात्री भी इससे लाभान्वित होंगे।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/story/nepal-opens-bridge-built-with-indias-help-near-china-border/1/1082995.html
http://www.hindustantimes.com/world-news/nepal-opens-bridge-built-with-india-s-help-near-china-border/story-6aAcYdFUkGybvQyD0aRnKI.html