केरल सरकार और इंटेल, यूएसटी ग्लोबल के मध्य समझौता

Kerala govt ink pact with Intel, UST Global

प्रश्न-हाल ही में केरल सरकार से इंटेल एवं यूएसटी ग्लोबल के मध्य किये गये समझौते का क्षेत्र क्या है?
(a) सौर ऊर्जा
(b) पवन ऊर्जा
(c) औषधि निर्माण
(d) इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर विनिर्माण
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 6 नवंबर, 2017 को केरल सरकार ने यूएसटी ग्लोबल एवं इंटेल के साथ केरल के मुख्यमंत्री पीनाराई विजयन की मौजूदगी में समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया।
  • इस समझौते का उद्देश्य राज्य को इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर का केंद्र बनाने की संभावनाओं की तलाश करना है।
  • हाल ही में इसके लिए केरल सरकार ने ‘केरल इलेक्ट्रॉनिक और हार्डवेयर मिशन’ लांच किया।
  • इंटेल (Intel) और यूएसटी ग्लोबल (UST Global) अमेरिका की बहुराष्ट्रीय कंपनियां हैं, तथा इनका मुख्यालय कैलिफोर्निया में है।

संबंधित लिंक
http://www.thehindubusinessline.com/news/national/kerala-govt-ink-pact-with-intel-ust-global/article9945520.ece
http://indiatoday.intoday.in/story/ker-govt-inks-mou-with-intel-ust-global/1/1083606.html