नेपाल के नए प्रधानमंत्री

Oli appointed as 38th PM of Nepal

प्रश्न-हाल ही में किसने नेपाल के 41 वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया?
(a) के.पी. शर्मा ओली
(b) शेर बहादुर देउबा
(c) राम नरेश यादव
(d) पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 15 फरवरी, 2018 को सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष के.पी. शर्मा ओली ने नेपाल के 41वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया।
  • राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।
  • वह दूसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री बने।
  • इससे पूर्व वह 11 अक्टूबर, 2015 से 3 अगस्त, 2016 तक नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।
  • इस पद पर उन्होंने शेर बहादुर देउबा का स्थान लिया।
  • जिन्होंने देश में हुए ऐतिहासिक संसदीय और स्थानीय चुनावों में पार्टी की पराजय के करीब 2 माह बाद 15 फरवरी, 2018 को ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
  • वह सीपीएन (माओवादी सेंटर) के समर्थन से 6 जून, 2017 को नेपाल के 40वें प्रधानमंत्री बने थे।
  • गौरतलब है कि प्रधानमंत्री पद के लिए ओली का समर्थन यूसीपीएन-माओवादी, राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी नेपाल और मधेसी राइट्स फोरम-डेमोक्रेटिक के अलावा 13 अन्य छोटी पार्टियों ने किया है।

संबंधित लिंक
http://www.myrepublica.com/news/36371/
https://www.aninews.in/news/world/asia/procedure-begins-to-elect-new-nepal-president-vice-president201802161030340001/