नूर वली मेहसूद

U.S. designates Tehreek-e-Taliban Pakistan chief Noor Wali Mehsud as global terrorist
प्रश्न-हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका ने नूर वली मेहसूद को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया। वह किस आतंकवादी संगठन का मुखिया है?
(a) तहरीक-ए-तालिबान
(b) अलकायदा
(c) हिज्बुल मुजाहिदीन
(d) लश्करे तैयबा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 10 सितंबर, 2019 को संयुक्त राज्य अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट ने नूर वली मेहसूद को ‘विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी’ के रूप में घोषित किया।
  • इसे मुफ्ती नूर वली मेहसूद के नाम से भी जाना जाता है।
  • ध्यातव्य है कि जून, 2018 में अफगानिस्तान में मुल्ला फजलुल्लाह की मृत्यु के पश्चात नूर वली मेहसूद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का मुखिया बना।
  • वर्ष 2007 में गठन के पश्चात तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान, पाकिस्तान का सर्वाधिक खतरनाक आतंकवादी संगठन बना हुआ है।
  • नूर वली मेहसूद हिज्बुल्लाह, हमास, अलकायदा, इस्लामिक स्टेट आदि आतंकवादी संगठनों के प्रमुखों के 12 ‘विशेष रूप’ से नामित वैश्विक आतंकवादी में शामिल हो गया है।

लेखक-नीरज ओझा

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/world/story/united-states-esignates-tehreek-e-taliban-pakistan-chief-mehsud-global-terroris-1598153-2019-09-11

https://www.thehindu.com/news/international/us-designates-tehreek-e-taliban-pakistan-chief-noor-wali-mehsud-as-global-terrorist/article29397418.ece

https://www.orissapost.com/un-designates-pakistan-ttps-noor-wali-mehsud-as-global-terrorist/