वैश्विक प्रतिसूक्ष्मजीवी प्रतिरोधक अनुसंधान और विकास केंद्र

India joins the Global Antimicrobial Resistance Research and Development Hub
प्रश्न-हाल ही में कौन-सा देश ‘वैश्विक प्रतिसूक्ष्मजीवी प्रतिरोधक अनुसंधान और विकास केंद्र’ का नया सदस्य बना?
(a) भारत
(b) श्रीलंका
(c) नेपाल
(d) बांग्लादेश
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 12 सितंबर, 2019 को विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग की घोषणा के अनुसार, भारत ‘वैश्विक प्रतिसूक्ष्मजीवी प्रतिरोधक अनुसंधान और विकास केंद्र’ में नए सदस्य के रूप में शामिल हुआ।
  • इस केंद्र में 16 देश, यूरोपीय आयोग, 2 परोपकारी संस्थाएं और 4 अंतरराष्ट्रीय संगठन (पर्यवेक्षक के रूप में) शामिल हैं।
  • ध्यातव्य है कि मई, 2018 में उक्त केंद्र का शुभारंभ किया गया था।
  • इस केंद्र का सचिवालय बर्लिन, जर्मनी में स्थित है।

लेखक-नीरज ओझा

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=193143

https://www.downtoearth.org.in/news/health/india-joins-global-research-hub-on-antimicrobial-resistance-66713