चीन द्वारा उपग्रहों का प्रक्षेपण

China successfully launches three new satellites
प्रश्न-चीन के उपग्रह प्रक्षेपण यान का नाम है-
(a) लांग मार्च
(b) डेल्टा
(c) एयिन
(d) फॉल्कन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 12 सितंबर, 2019 को उत्तरी चीन के शांक्शी प्रांत में स्थित ताईयुवान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से लांग मार्च-4बी उपग्रह प्रक्षेपण यान के माध्यम से चीन द्वारा तीन उपग्रहों का प्रक्षेपण किया गया।
  • इसमें एक संसाधन उपग्रह और दो छोटे उपग्रह शामिल थे।
  • संसाधन उपग्रह जेडवाई-102डी का विकास चाइना एकेडमी ऑफ स्पेस टेक्नोलॉजी द्वारा किया गया है।
  • यह उपग्रह प्राकृतिक संसाधन संपत्ति प्रबंधन, पारिस्थितिकी निगरानी, आपदा उपशमन एवं नियंत्रण, पर्यावरण संरक्षण, शहरी निर्माण आदि के लिए सर्वेक्षण आंकड़ा उपलब्ध कराएगा।
  • इस संसाधन उपग्रह का जीवनकाल 5 वर्ष है, जो बाद में प्रक्षेपित किए जाने वाले अन्य उपग्रहों के साथ एक नेटवर्क का निर्माण करेगा।
  • उक्त संसाधन उपग्रह के साथ ही प्रक्षेपित दो छोटे उपग्रहों में से एक ‘बीएनयू-1’ उपग्रह बीजिंग नॉर्मल यूनिवर्सिटी का है, जबकि दूसरा उपग्रह शंघाई स्थित निजी अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी कंपनी का है।
  • शेनझेन स्थित कंपनी द्वारा निर्मित बीएनयू-1 उपग्रह का भार लगभग 16 किग्रा. है और इसका उपयोग ध्रुवीय जलवायु एवं पर्यावरण की निगरानी के लिए किया जाएगा।
  • सद्यः प्रक्षेपण लांग मार्च कैरियर रॉकेट शृंखला का 310वां मिशन था।

लेखक-नीरज ओझा

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.nasaspaceflight.com/2019/09/china-returns-long-march-4-ziyuan-2d/

https://economictimes.indiatimes.com/news/international/world-news/china-successfully-launches-three-new-satellites/articleshow/71096464.cms

https://www.indiatoday.in/world/story/china-launches-three-new-satellites-1598409-2019-09-12