नीति आयोग ने पंचवर्षीय योजना के स्थान पर 15 वर्षीय दृष्टि दस्तावेज लाने का निर्णय लिया

5-yr plans on way out, 15-year vision from next fiscal

प्रश्न-प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली नीति आयोग ने पंचवर्षीय योजना के स्थान पर एक दीर्घकालीन योजना लाने का निर्णय लिया है। यह दीर्घकालिक योजना कितने वर्षों की होगी?
(a) 15 वर्षीय (b) 10 वर्षीय
(c) 20 वर्षीय (d) 25 वर्षीय
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 13 मई, 2016 को नीति आयोग (राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्था) ने सात वर्षीय कार्यवाही योजना (Action Plan) के साथ नियमित समीक्षा एवं कठोर निगरानी वाली 15 वर्षीय दीर्घकालिक ‘दृष्टि दस्तावेज’ (Vision Document) लाने का निर्णय लिया है।
  • इस दीर्घकालिक नियोजन के अंतर्गत 3 वर्षीय समीक्षा का प्रावधान है।
  • इस 15 वर्षीय दृष्टि दस्तावेज (Vision Document) का प्रारंभ 2017-18 में होगा।
  • इसमें दीर्घकालिक लक्ष्यों को प्राप्त करने वाली योजनाओं कार्यक्रम तथा रणनीतियां होंगी।
  • लंबी अवधि के विजन दस्तावेज में भारत यूएनडीपी के 2030 संपोषणीय लक्ष्य को प्राप्त करने वाले तरीकों एवं पद्धतियों का अविष्कार कर सकेगा।
  • 15 वर्षीय दीर्घकालिक नियोजन के तहत प्रथम बार आंतरिक सुरक्षा जैसे मुद्दों को नियोजन प्रक्रिया से संबद्ध किया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.ptinews.com/news/7441370_Five-year-plans-on-way-out–15-year-vision-from-next-fiscal-
http://www.livemint.com/Politics/6ysYTG3yy9ISo6mzKRhjmK/Niti-Aayog-to-replace-5year-plans-with-15year-vision-docum.html
http://www.business-standard.com/article/economy-policy/five-year-plans-out-15-year-vision-soon-116051300041_1.html
http://navbharattimes.indiatimes.com/business/business-news/nehrus-5-year-plans-to-make-way-for-15-year-vision/articleshow/52248413.cms