निर्भय क्रूज मिसाइल का परीक्षण

Nirbhay missile test an utter failure

प्रश्न-21 दिसंबर, 2016 को स्वदेश में विकसित लंबी दूरी की सब सोनिक क्रूज मिसाइल ‘निर्भय’ का कहां पर परीक्षण किया गया?
(a) चांदीपुर
(b) जैसलमेर
(c) लेह
(d) विशाखापट्टनम
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 21 दिसंबर, 2016 को स्वदेश में विकसित लंबी दूरी की सब सोनिक क्रूज मिसाइल ‘निर्भय’ का ओडिशा के बालासोर स्थित चांदीपुर एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) से परीक्षण किया गया।
  • खबरों के अनुसार निर्भय मिसाइल का यह चौथा विकासात्मक परीक्षण (Fourth Developmental Trial) था, जो विफल रहा।
  • ‘निर्भय’ भारत की पहली स्वदेश में विकसित लंबी दूरी की सब सोनिक क्रूज मिसाइल है।
  • सबसोनिक मिसाइल ऐसी मिसाइल को कहते हैं जो ध्वनि के वेग (1 मैक) से कम गतिमान की होती है।
  • इसका विकास रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा किया गया।
  • यह मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है।
  • इसकी मारक क्षमता 1,000 किमी. से अधिक है।
  • निर्भय सतह से सतह मारक प्रक्षेपास्त्र है।
  • यह मिसाइल 0.75 -0.8 मैक (Mach) तक की गति से मार करने में सक्षम हैं।
  • यह हवा, जमीन, समुद्री जहाज और पनडुब्बियों से वार करने में सक्षम है।
  • पेड़ की ऊंचाई (ट्री टॉप) के बराबर उड़ने की क्षमता के कारण यह ‘ट्री टॉप मिसाइल’ के नाम से जानी जाती है।
  • इससे पूर्व इस मिसाइल का पहला एवं दूसरा सफल परीक्षण क्रमशः मार्च, 2013 तथा अक्टूबर, 2014 में किया गया था।
  • उल्लेखनीय है कि 12 मार्च, 2013 को संपन्न निर्भय मिसाइल का पहला परीक्षण डीआरडीओ के वैज्ञानिकों के अनुसार आंशिक रूप से सफल रहा था क्योंकि पथभ्रष्ट होने से पूर्व मिसाइल ने अपनी मारक दूरी के 30 प्रतिशत तक के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया था।
  • 17 अक्टूबर, 2014 को संपन्न इसका दूसरा विकासात्मक परीक्षण सफल रहा।
  • जबकि 16 अक्टूबर 2015 को संपन्न निर्भय मिसाइल का तीसरा विकासात्मक परीक्षण विफल रहा था।

संबंधित लिंक
http://www.defenseworld.net/news/16025/India_To_Test_Nirbhay_Cruise_Missile_Again
http://timesofindia.indiatimes.com/india/nuclear-capable-nirbhay-cruise-missiles-test-fails-for-the-fourth-time/articleshow/56105444.cms
http://www.thehindu.com/news/national/Nirbhay-missile-test-%E2%80%9Can-utter-failure%E2%80%9D/article16915750.ece
http://aajtak.intoday.in/story/subsonic-cruise-missile-nirbhay-flight-tested-in-chandipur-1-902772.html